फाइनल की हार भूलकर आगे बढऩा जरूरी -रोहित
सेंचूरियन, एजेंसी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वल्र्ड कप के फाइनल की हार को भूलकर आगे बढऩा जरूरी है। उस हार के बाद पूरी टीम निराश थी। वे यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मीडिया से मुखातिब हुए। रोहित शर्मा का कहना था कि हमने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी। 10 मैच में बहुत अच्छा किया। फाइनल में भी काफी चीजें अच्छी हुईं, लेकिन क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ, उस पर क्या ही कहें। आपको आगे बढऩा होता है। बाहर से मुझे बहुत मदद मिली।
रोहित ने कहा कि अगले 2 साल तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के बारे में मैं तैयार हूं, जब तक खेल सकता हूं। उन्होंने कहा कि केएल राहुल पर उन्हें भरोसा है। वे चौथे, 5वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। राहुल टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं। मुझे ये नहीं पता है कि राहुल कितने लंबे समय तक ऐसा कर पाते हैं। पिछले 5-7 साल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी को हम बहुत मिस करेंगे, लेकिन युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे, हालांकि ये आसन नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मंगलवार से खेला जाएगा।