IPL 2023 Points Table RR एक जीत से टॉप-3 में, KKR की हार से RCB को फायदा, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

IPL 2023 Points Table:- RR एक जीत से टॉप-3 में, KKR की हार से RCB को फायदा, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त जीत दिला कर फिर एक बार प्वाइंट्स टेबल में धमाल मचा दिया है। राजस्थान की टीम एक जीत के साथ नंबर 5 से उठकर नंबर तीन पर आ चुकी है। इस मैच में कई बड़े बड़े रिकॉर्ड टूट गए। राजस्थान की इस जीत और केकेआर की हार से एक बार फिर अंक तालिका का समीकरण ही बदल गया है।
IPL 2023 Points Table RR एक जीत से टॉप-3 में, KKR की हार से RCB को फायदा, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

टॉप थ्री में जगह बनाई राजस्थान रॉयल्स
ईपीएल (IPL 2023) के 56 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बिच शानदार जंग हुई थी। इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर राजस्थान के गेंदबाजों ने पहले शानदार खेल दिखाया और फिर बल्लेबाजों ने धमाकेदार जित हासिल की इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को पहले 8 विकेट खोकर 149 रन पर रोक दिया था।
जिसके बाद राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में 151 रन बनाते हुए मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 98 और संजू सैमसन ने 48 रन की नाबाद पारी खेली। इस एक जीत से राजस्थान की टीम नंबर 5 से सीधा नंबर 3 पर पहुंच गई। राजस्थान की टीम अब 12 मैच के बाद 6 जीत और 6 हार के बाद 12 प्वाइंड्स हैं और वो नंबर 3 पर बनी हुई है। इससे पहले राजस्थान 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर 5 पर मौजूद थी।
यह भी पढ़े :-
Odysse Vader आ गई नई इलेक्ट्रिक बाइक,डिस्प्ले और गूगल मैप्स जैसे फीचर्स के साथ जाने क्या है खास
कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरिए गिरफ्तार
IPL 2023 Points Table RR एक जीत से टॉप-3 में, KKR की हार से RCB को फायदा, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव