
जबलपुर, यशभारत। जब तक मानमाफिक जगह रहे तब बढिय़ा रहा। जैसे ही तबादला मनमाफिक नहीं हुआ तो स्वास्थ्य से लेकर न जाने कितने परेशानियों से थाना कप्तान हैरान परेशान है। कुछ भी हो जाए पर नेताजी पर भरोसा है कि काम हो जाएगा। जो पता चल रहा है कि वो बड़ा खतरनाक है ऐसे थाना कप्तानों की जो एप्रोच लगा रहे हैं उनकी अलग से सूची बन रही है। उनके कामकाज को ध्यान में रखकर गाज गिर सकती है।

पिछले दिनों पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है। प्रदेश भर के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। अचानक से हुए तबादले को लेकर थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया है। इसका दूसरा कारण विभाग द्वारा कोर्ट केवियट दायर करना भी है, क्योंकि थाना प्रभारी अब कोर्ट की शरण में भी नहीं जा सकते हैं। हालांकि कुछ दरोगाओं ने तबादला रूकवाने नेताओं की चौखट में दस्तक देना शुरू कर दिया है।
नेतओं के सामने अच्छी ड्यटी का चिट्ठा रखा जा रहा है, कई दरोगा ऐसें कि वह परेशानियों व बीमारियों को आगे लाकर अपना तबादला रू कवाना चाहते हैं। इधर एक चर्चा जोरों पर है कि जो दरोगा तबादला रूकवाने नेताजी के पास पहुंच रहे हैं उनके कामकाजों की हिस्ट्री निकलवाई जा रही है। हो सकता है कि ऐसे थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने का खाका तैयार किया जा रहा हो।