इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

तबादला रूकवाने नेताओं की चौखट में दरोगा जी: एप्रोच लगाकर तबादला निरस्त कराने वालों की सूची बनाने का आदेश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। जब तक मानमाफिक जगह रहे तब बढिय़ा रहा। जैसे ही तबादला मनमाफिक नहीं हुआ तो स्वास्थ्य से लेकर न जाने कितने परेशानियों से थाना कप्तान हैरान परेशान है। कुछ भी हो जाए पर नेताजी पर भरोसा है कि काम हो जाएगा। जो पता चल रहा है कि वो बड़ा खतरनाक है ऐसे थाना कप्तानों की जो एप्रोच लगा रहे हैं उनकी अलग से सूची बन रही है। उनके कामकाज को ध्यान में रखकर गाज गिर सकती है।

UP Police महिला सिपाही के चक्कर में आधी रात चली थाने में गोली इंस्पेक्टर  समेत पांच निलंबित - up police firing in bahedi police station at midnight  over female constable five suspended

पिछले दिनों पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है। प्रदेश भर के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। अचानक से हुए तबादले को लेकर थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया है। इसका दूसरा कारण विभाग द्वारा कोर्ट केवियट दायर करना भी है, क्योंकि थाना प्रभारी अब कोर्ट की शरण में भी नहीं जा सकते हैं। हालांकि कुछ दरोगाओं ने तबादला रूकवाने नेताओं की चौखट में दस्तक देना शुरू कर दिया है।

UP POLICE में ये क्या हो रहा है.... पुलिसकर्मियों की मनचाही ड्यूटी लगाने के  नाम पर हो रही वसूली | Police Media News

नेतओं के सामने अच्छी ड्यटी का चिट्ठा रखा जा रहा है, कई दरोगा ऐसें कि वह परेशानियों व बीमारियों को आगे लाकर अपना तबादला रू कवाना चाहते हैं। इधर एक चर्चा जोरों पर है कि जो दरोगा तबादला रूकवाने नेताजी के पास पहुंच रहे हैं उनके कामकाजों की हिस्ट्री निकलवाई जा रही है। हो सकता है कि ऐसे थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने का खाका तैयार किया जा रहा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu