नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम का विक्टोरिया में निरीक्षण, मापदंडों पर खरे उतरे तो बढ़ेगी सुविधाएं
जबलपुर, यशभारत। स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की टीम जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची। टीम 2 दिनों तक यहां रहकर विक्टोरिया अस्पताल में एनक्यूएएस के तय मापदंड के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण करेगी। एनक्यूएएस की टीम बुधवार को विक्टोरिया जिला अस्पताल में मापदंड के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल में एनक्यूएएस के तहत पलंग, ओटी, वार्डों का दौरा किया गया। टीम के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली गई थी।
जिला अस्पताल में हेल्प डेस्क, शिकायत पेटी के पास डायरी पेन के साथ वार्डों में ड्यूटी डॉक्टर के नाम की सूची की लगाई गई थी। साथ ही जिला अस्पताल में साफ- सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त थी। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने जबलपुर पहुंची है, बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल का दौरा किया गया। पिछले बार भी निरीक्षण हुआ था जिसमें जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल की व्यवस्थाएं टीम के मापदंडों पर 88 प्रतिशत खरी उतरी थी इस बार प्रयास होगा 90 प्रतिशत पहुंचा जाए जिससे अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार होगा।