जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
श्मशान से निकालवाई मासूम की लाश: घसीट कर ले गए थे कुत्ते …पढ़ें पूरी खबर
भोपाल यश भारत। 7 महीने की मासूम को भोपाल में कुत्तों ने मार डाला और लाश को कुत्ते घसीट कर ले गए इतना ही नहीं उसका हाथ भी पूरा खा गए बच्चों के पूरे शरीर पर काटने के निशान थे लेकिन उसका लहू लुहान शब मिला जिसे देखकर माता-पिता अचेत हो गए।
घटना अयोध्या बायपास स्थित मीनाल रेसीडेंसी के गेट नंबर 5 के पास बुधवार की बताई जा रही है। शुक्रवार को ये घटना सामने आई। तब जाकर पुलिस ने केस किया। शनिवार को बच्चे का शव श्मशान से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
कानूनी सलाह के बाद पुलिस नगर निगम के डॉग स्क्वॉड के जिम्मेदार कर्मचारियों पर केस कर सकती है। नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि जांच के बाद जो सामने आएगा, उस तथ्य पर कार्रवाई करेंगे।