Indian Railways जानिए रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते है नुकीले पत्थर? यहाँ पढ़े इसका जवाब
Indian Railways:- जानिए रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते है नुकीले पत्थर? यहाँ पढ़े इसका जवाब जी हमारी पोस्ट में इस सवाल का जवाब दिया जायेगा की क्यों रेलवे ट्रैक पर पटरियों के नीचे नुकीले पत्थर बिछाए जाते है। आप देखते ही होंगे की ये पत्थर आपको जहा तक पटरी दिखाई देती है। आप शायद कभी तो सोचा ही होगा की रेलवे ट्रैक पर पटरियों पर क्यों रहती है बिछी आइये जानते है इसके जवाब के पीछे का क्या है रहस्य।
Indian Railways जानिए रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते है नुकीले पत्थर? यहाँ पढ़े इसका जवाब
जानिए रेलवे ट्रैक को कैसे बनाया जाता है
जानिए रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए काफी दिमाग लगाया है। पहले रेल की पटरियों के नीचे कंक्रीट के लंबे प्लेट्स होते हैं। इन्हें स्लीपर कहते हैं। इन्हीं स्लीपर्स के नीचे पत्थर डालें जाते हैं, जिन्हें ब्लास्ट कहा जाता है। इसी के नीचे दो अलग-अलग तरह की मिट्टी को सेट किया जाता है। अब जब ट्रेन रेलवे ट्रैक से होकर गुजरती है तो स्लीपर और पत्थरों दोनों मिलकर ही ट्रेन के भार संभाल लेती है।
यह भी पढ़े :- जानिए भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम, जो कुछ इस तरह से रखे गए है की सुन कर नहीं रोक पाओगे हँसी जाने पूरी बात
ट्रेन की पटरियों के नीचे इन पत्थरों को क्यों लगाना है जरूरी जाने
आपको बता दे की ट्रेन की पटरियों के नीचे इन पत्थरों को लगाना बहुत ही जरूरी होता है। देखा जाए तो ट्रेन का भार लाखों किलो का होता है। ऐसे में जब ट्रेन पटरियों के ऊपर से गुजरती है तो उसमें काफी कंपन और शोर दोनों होने लगता है। अब ये पत्थर ही इस कंपन को कमकरने के लिए जरूरी होता है। साथ ही ट्रेन की पटरियों को फैलने से रोकता है। एक तरह से कहें तो कंपन को सोख लेते हैं। नुकीले पत्थरों की जगह अगर गोल पत्थर होंगे, तो इनके फिसलने की संभावना काफी अधिक होती है।
बारिश के मौसम में ट्रैक को डूबने से बचाते है पत्थर
आप तो जानते ही है जब भारी बारिश होने लगती है तब बारिश के मौसम से ट्रैक को डूबने से बचाते हैं, साथ ही रेलवे ट्रैक पर बिछे हुए ये पत्थर ट्रैक को फैलाने से रोकते है। अगर ट्रैक पर नुकीले पत्थर न हो, तो ट्रैक पर पेड़-पौधे उग जाएंगे। जिससे ट्रेनों को चलाने में दिक्कत आएगी। वहीं इन नुकीले पत्थरों के चलते बारिश का पानी सीधे जमीन के नीचे चला जाता है। जिसे ट्रेन की पटरियों दिखाई देती है।
यह भी पढ़े :-
Indian Railways जानिए रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते है नुकीले पत्थर? यहाँ पढ़े इसका जवाब