बिज़नेस

Indian Railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम 

Indian Railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम आपको बता दे की एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे 900 लोग घायल हुए और 288 लोगों ने जिंदगी गंवा दी। साथ ही बता दे की ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए।

यह भी पढे :-

Nokia 7610 Mini 5G:Oppo और Vivo कि होश उड़ाने मार्केट में आ रहा है Nokia का शानदार स्मार्टफोन,फीचर्स देशकर उड़ेंगे होश

Honda Shine:मात्र 30 हजार में अपने घर ले जाएं दमदार फीचर से भरपुर Honda Shine,यहां चल रहा है धमाका ऑफर जल्दी करें

Indian Railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम 

Table of Contents

indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जाने पूरी डिटेल्स

0ffde627 376e 4458 ad63 545833cc21d4
indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ

आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे नियम के बारे में बताने वाले हैं  जिसके तहत आप ट्रेन का टिकट लेते वक्त कुछ पैसों के बदले 10 लाख रुपये तक का इश्योरेंस कवर ले सकते हैं। ये इंश्योरेंस रेल एक्सीडेंट में हुई क्षति की भरपाई करने में बड़ी मददगार है। आइए बताते हैं कि रेल यात्री इसका लाभ कैसे ले सकते हैं।   जिसके अनुसार मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। लेकिन हादसे के बाद सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।

indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जाने पूरी डिटेल्स

3378e1cb 0977 4cb7 b0a8 63e0886337b9
indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ

 ट्रैवल इन्श्योरेन्स से कैसे मिलेगा लाभ  (Indian Railways)

अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 35 पैसे देने होते हैं। इसके बदले IRCTC आपको 10 लाख रुपये तक का कवर देता है। साथ ही आपको अगर आप ट्रेन में ट्रैवल इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए टिकट लेते वक्त ही अप्लाई करना होता है। जब ऑनलाइन IRCTC से रेलवे टिकट खरीदा जाता है, तो उसमें ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन आता है।

indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जाने पूरी डिटेल्स

ec75e9e9 786b 444a a89c d7bd0000b1c7
indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की हर यात्री को टिकट खरीदते वक्त 35 पैसे देकर ये इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो ये आपके बेहद काम आ सकता है। साथ ही जब आप 35 पैसे देकर बीमा लेते हैं तो टिकट बुक होते ही ईमेल और मैसेज के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट भेजा जाता है।  इसे खोलकर तुरंत नॉमिनी की डिटेल्स भर देनी चाहिए। नहीं तो आगे आपको क्लेम करते वक्त दिक्कत हो सकती है।

indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जाने पूरी डिटेल्स

जानिए कितना मिल सकता है कवर

आपको बता दे की रेलवे अधिनियम 1989 के अनुसार इसकी योग्यता निर्धारित की गई हैं। साथ ही बता दे की आपको  IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन दुर्घटना को धारा 123, 124 और 124ए के तहत रखा गया है।

  • पैसेंजर की मौत होने पर- 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • पूरी तरह विकलांग होने पर – 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • आंशिक तौर पर स्थायी विकलांग होने पर – 7.5 लाख रुपये
  • घायल होने पर अस्पताल में खर्च के लिए – 2 लाख रुपये
  • पार्थिव शरीर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए – 10 हजार रुपये

 

indian railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम

नियम और शर्तें (Indian Railways)

1. IRCTC द्वारा दी जाने वाली ये सुविधा केवल उन भारतीय नागरिकों पर लागू होती है जो ई-टिकट बुक करते हैं।
2. ये स्कीम वैकल्पिक है, अगर कोई इसे चुनेगा तभी उसे इसका फायदा मिलेगा। अगर एक PNR नंबर से दो या ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं, तो ये सभी पर लागू होगा।
3. ट्रैवल इंश्योरेंस की ये सुविधा केवल कंफर्म या सीएनएफ/आरएसी के लिए है।
4. IRCTC ने ये सुविधा 1 नवंबर 2021 से लागू की है। इसके लिए प्रति यात्री 35 रुपये का भुगतान करना होता है।
5. ग्राहक को एसएमएस और उनके द्वारा पॉलिसी की जानकारी दी जाती है।
6. पॉलिसी के लिए कवरेज पीएनआर के तहत प्रत्येक यात्री के लिए होगा
7. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैकल्पिक यात्रा बीमा प्रदान नहीं किया जाएगा जो बिना बर्थ/सीट के टिकट बुक करते हैं।

यह भी पढे :-

Toll Tax को लेकर आई बड़ी खबर! टोल टैक्स के बदले अब नियम, अब नहीं कटेगा पैसा जाने पूरी डिटेल्स 

बल्देवबाग मोबाइल शॉप में 13 लाख की चोरी : दीवार में छेद कर आरोपियों ने उड़ाए 25 मोबाइल, 3 साल में दूसरी बार वारदात से क्षेत्र में हड़कंप

Samsung Galaxy M14 पर 3 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट, लिमिटेड समय के लिए है ऑफर के साथ जाने पूरी डिटेल्स 

Indian Railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button