जबलपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कारनामा: विद्यार्थियों से ट्रेनिंग कराई लेकिन परीक्षा कराने में आनाकानी
जबलपुर, यशभारत।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के छात्र जिन्हें 3 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद जॉब प्लेसमेंट और स्कॉलरशिप का वादा किया गया था लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद जॉब और स्कॉलर तो दूर की बात इंस्टीट्यूट द्वारा इनकी परीक्षा तक नहीं ली गई है । जिससे परेशान होकर यह छात्र कलेक्टर से ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की शिकायत करने पहुंचे हैं। छात्रों ने बताया कि उनके इंस्टिट्यूट में 360 छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसमें 180 लॉजिस्टिक और 180 रिटेल के छात्र हैं उनकी ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है लेकिन उसके बाद कंपनी परीक्षा नहीं ले रही।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे छात्रों ने बताया कि दूसरी कंपनियों द्वारा भी इस तरह की ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। लेकिन उनकी परीक्षाएं यथावत संचालित हो रही हैं लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग द्वारा उन्हें कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है । जानकारी के मुताबिक यह ट्रेनिंग शासकीय योजना के तहत अनुबंधित एनजीओ द्वारा दी जाती है जिसमें छात्र-छात्राओ को रोजगार व स्वरोजगार से जोडऩे के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन बिना प्रमाण पत्र के ट्रेनिंग का फायदा किसी भी शासकीय योजना में नहीं उठाया जा सकता ।