Indian Army killed 5 terrorists in Jammu and Kashmir.जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने ढेर किए 5 दहशतगर्द
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते दिन अच्छी खासी मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में भारतीय जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है और सेना के 2 जवान भी बलिदान हुए हैं। 4 आतंकियों की लाशें ड्रोन कैमरे में कैप्चर हुईं। चारों शव एक ही जगह पर पड़े मिले। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में डीविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल है। वहीं सेना के जो 2 जवान बलिदान हुए हैं, उनकी शिनाख्त लांस नायक प्रदीप नैन और हवलदार राज कुमार के रूप में हुई है। कुलगाम में 2 जगह मोदरगाम और चिन्नीगाम में शनिवार को दिनभर मुठभेड़ चलती रही। आतंकियों की शिनाख्त नहीं हुई है। दोनों जगहों पर ऑपरेशन चल रहा है। मुदरघम में आज सुबह एक आतंकी का शव मिला है। यहां शनिवार (6 जुलाई) की दोपहर में एक जवान आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों और सेना के जवानों को मुखबिर से कुछ आतंकियों के गांव में छिपे होने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया और फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन रहा। सर्च के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर पहले अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई की गई तो आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए। इसी ग्रेनेड अटैक में सेना के जवान घायल हुए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से प्रदीप और राज कुमार को बचाया नहीं जा सका। एक एनकाउंटर यारीपोरा के साथ सटे चिन्नीगाम में हुआ। दूसरा एनकाउंटर कुलगाम जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर मोदरगाम में हुआ। सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर शाम को खत्म हुआ।