
जबलपुर।
मढ़ोताल तालाब में चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ युवक कांग्रेस द्वारा अनिश्चितकालीन धरना आज समाप्त हो गया। क्षेत्रवासियों व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जितिन राज का कहना है कि महापौर अन्नू ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही काआश्वासन दिया है जिसके आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त हो गया है।
क्या है मामला
दीनदयाल चौक स्थित माढोताल तालाब जिसमें परंपरागत् मांझी समुदाय के 70-80 परिवारों के द्वारा मछलीपालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन कर अपना आजीविका चलाते हैं। वर्षा काल की इस निकट समय में तालाब का अवैध उत्खनन करने वालों द्वारा तालाब का स्वरूप समाप्त किया जा रहा है, जिससे मांझी समुदाय एवं क्षेत्रीय नागरिकों में भीषण अंसतोष व्याप्त हैं ।क्षेत्रीय जनों ने आरोप लगाया कि उक्त अवैध उत्खनन में तालाब का स्वरूप पूर्णत् समाप्त किया जा रहा हैं, खुदाई से ऐसा प्रतीत होता हैं, कि शासन प्रशासन के सक्षम अधिकारियों से कोई स्वीकृति सहमति नहीं ली गई हैं, इसलिये माइनिंग विभाग से जांच कराया जाना आवश्यक है। धरना प्रदर्शन के दौरान मांझी समुदाय के राजा रैकवार, अभिषेक रैकवार, विजय रैकवार,सोनू कुकरेले, बसंत ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।