जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
प्रदेश भर के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ : हर कॉलेज को 40 लाख दिए, 336 करोड़ होंगे खर्च
मंत्री कृष्णा गौर ने किया द्वीप प्रज्वलित
भोपाल । भोपाल में रविवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया। हमीदिया कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, भवन विस्तार, लैब उपकरण, लाइब्रेरी, खेल सुविधा, फर्नीचर के लिए 336 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को 40 लाख रुपए प्रति महाविद्यालय दिए जाकर कैंपस डेवलपमेंट की मंजूरी दी गई है।
इस मौके पर मंत्री कृष्णा गौर ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया। मुख्य आयोजन इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज में हुआ। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश भर के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया।