जबलपुर

शहर और ग्रामीण अंचलों में अब बारिश से मिलेगी परेशान लोगों को राहत, एक -दो दिन में मौसम होगा साफ, दक्षिणी पश्चिमी हवाओं और मानसून टर्फ के कारण यूपी तरफ जा रही बारिश..

Screenshot 2023 08 05 12 22 17 42

चार दिनों से जिले में चारों तरफ तेज पानी ने मचाया था हाहाकार…जबलपुर, यशभारत। बीते 4 दिनों से शहर और ग्रामीण अंचलों में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था लेकिन अब जबलपुर जिले के ऐसे रहवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिनकी कॉलोनी और घरों में पानी भरा पड़ा रहा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले एक-दो दिन में जबलपुर जिले से बारिश का साया दूर होकर यूपी तरफ जाएगा। मतलब जबलपुर में बारिश से लोगों को अब राहत मिलेगी। करीब एक सप्ताह राहत मिलने के बाद बारिश दोबारा फिर से जबलपुर में लौटेगी। मौसम वैज्ञानिक मयंक पांडे ने यशभारत को बताया कि दक्षिणी पश्चिमी हवाओं और मानसून ट्रफ लाइन के कारण बारिश का दौर अब उत्तरप्रदेश की ओर रूख करेगा। मतलब साफ है कि बारिश का कहर अब यूपी की ओर होगा। और जबलपुर जिले में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से शहर की कई कॉलोनियों और विस्थापितों की झुग्गी-झोपड़ियों में पानी भर गया था जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button