SPMCHP231-2 Image
भोपालमध्य प्रदेशराज्य

शहडोल में तीन माह की बच्ची को मां ने ही 35 से ज्यादा बार गर्म चूड़ी से दागा, वेंटीलेटर पर है बच्ची

शहडोल, यशभारत। गांवों में अंधविश्वास के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम ब्लाक के ताराडांड की है। तीन माह की एक मासूम बच्ची को बुरी तरह से दागा गया है। ताज्जुब की बात यह है कि अंधविश्वास के कारण किसी और ने नहीं बल्कि बच्ची की मां ने ही उसका यह हाल किया। जब हालत बिगड़ी तो पहले इस बच्ची को राजेंद्रग्राम ले जाकर दिखाया गया। इसके बाद अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जब हालत और बिगड़ी तो इसे मेडिकल कालेज शहडोल रेफर कर दिया गया।
देहात में बच्चों का फूल रहा पेट
बच्चों को निमोनिया और पेट फूलने जैसी बीमारी हो रही हैं, जिसके चलते गांव देहात के लोग अपने कलेजे के टुकड़े को बीमारी से निजात दिलाने के लिए दागने जैसी कुप्रथा का शिकार बना रहे हैं। ताराडांड निवासी दुर्गेश्वरी उम्र तीन माह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और पेट फूल रहा था। 28 दिसंबर को जब घर पर कोई नहीं था तब बच्ची की मां ने ही चूडी गर्म कर अपनी बेटी को जगह जगह दाग दिया। जब बच्च्ची के पिता मोहन सिंह को किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी को तुम्हारी पत्नी ने दाग दिया है तो वह खेत से भागकर आया और तत्काल राजेंद्रग्राम लेकर भागा।

अस्पताल में बच्ची की हालत बिगड़ती देख वहां से डाक्टर ने उसे अनूपपुर भेज दिया। यहां पर इस बच्ची को भर्ती किया गया। डाक्टरों के मुताबिक बच्ची को 35 से ज्यादा बार दागा गया है, उसकी हालत नाजुक है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image