जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में अजब-गजब चोर, पत्नी के कपड़े पहनकर चोरी करने पहुंचता था ..वीडियो… देखें…

जबलपुर, यशभारत।  आपने चोरी के कई केस सुने और देखें होंगे, लेकिन शायद ही महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने वाले के बारे में सुना हो। जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर महिलाओं के कपड़े पहनकर रात में निकलता और मौका मिलते ही घरों में घुस जाया करता था। वह इसलिए ऐसे कपड़े पहनता था, जिससे कभी को उस पर शक नहीं हो। आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। चोरी का CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला है।

मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान खेमसिंह मरावी के रूप में हुई है। चोर सुदामा नगर के रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर में घुसा था। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को वे परिवार के साथ अपने ससुराल पनागर गए थे। 22 अगस्त को लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी खुली थी और सामान बिखरा हुआ था। लॉकर में रखी 3 जोड़ कान की बालियां, 3 मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, चूड़ियां, नकदी चोरी हो गए थे।

थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि चोर काे तलाशने के लिए मोहल्ले में लगे CCTV चेक किए गए। यहां सलवार-कुर्ती पहने कोई घर की बाउंड्रीवॉल फांदता हुआ नजर आया। फुटेज देखकर ऐसा लगा कि किसी पुरुष ने महिला के कपड़े पहन रखे हैं। जांच को आगे बढ़ाया तो चोर की पहचान ऑटो ड्राइवर खेम सिंह मरावी के रूप में हुई। पता चला कि वह मदन महल रेलवे स्टेशन के पास दिखा था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह डिंडौरी में मिला।

बदला लेने के लिए चोरी की

खेम सिंह ने बताया कि 3 साल पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने चोरी की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चुराए हुए नकदी समेत 1 लाख 25 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और घटना में इस्तेमाल औजार को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में खेम सिंह से और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button