भोपालमध्य प्रदेश

मंगलवारा, बैरागढ़, अशोका गार्डन थाने के प्रभारियों को मिली शाबाशी

मंगलवारा, बैरागढ़, अशोका गार्डन थाने के प्रभारियों को मिली शाबाशी
– खजूरी थाने ने सीएम हेल्पलाइन में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
– पुलिस कमिश्रर ने अधिकारियों व थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की
भोपाल यशभारत। अपराधों की रोकथाम एवं शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर मोनिका शुक्ला एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी तथा समस्त थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस आयुक्त मिश्र ने सर्वप्रथम चारों जोन के थानावार अपराधों का ग्राफ, पेंडिंग अपराध, महिला संबंधी अपराध, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी तामीली, निगरानी/गुंडा फाइल, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की।
सीएम हेल्पलाइन शिकायत का उत्कृष्ट निवारण हेतु थाना खजूरी सडक़, मंगलवारा, बैरागढ़, अशोका गार्डन के थाना प्रभारियों की सराहना की।
पुलिस आयुक्त मिश्र ने निर्देशित किया कि शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी शाम के समय गणना उपरांत अपने क्षेत्र मे नियमित रूप से पैदल पेट्रोलिंग करें। विजिबिलिटी बढ़ाए व असामाजिक तत्वों पर नजर रखे। ताकि गुंडे बदमाशों में डर बना रहे तथा आमजन में विश्वास बना रहे।

सभी थाना प्रभारी अपने मोबाइल फोन हमेशा चालू रखें तथा सभी बीट में सार्वजनिक स्थलों पर शासकीय नंबर, थाना प्रभारी का नंबर, बीट प्रभारी का नंबर तथा थाना का अनिवार्य रुप से लिखवाएं। क्षेत्र के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं, साथ ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न स्कूल तथा बस्तियों की महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कर उन्हें जागरूक करें तथा पुलिस के इमर्जेंसी नंबर साझा करें।

मोडिफाइलड साइलेंसर बाइक चलाने पर रखी जाए नजर
कमिश्रर ने निर्देश दिए कि एक हफ्ते तक विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज करने वाली तथा मोडिफाइड साइलेंसर बाइक चलाने वालों के खिलाफ़ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कोर्ट की कार्रवाई करें साथ ही मोडिफाइड करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करें। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं रोकने के लिए जिन क्षेत्रों में वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं ज्यादा हो रही है, ऐसे स्थान चिन्हित कर पैदल पेट्रोलिंग, चेकिंग बढ़ाए।

गुंडे बदमाशों को बुलाया जाएगा थाने
हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशों को प्रति सप्ताह थाना बुलाकर पूछताछ करें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले। ज्यादा अपराध वाले आरोपियों का जिला बदर पेश करें। माईनर एक्ट, आबकारी एक्ट की कार्यवाही करे, अभियान चलाकर स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी तथा फरार, इनामी आरोपियों की धरपकड़ कर पेंडिंग अपराधों का निराकरण करें, साथ ही महिला संबंधी अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करें।
शहर के सभी बैंकों में नियमित चेकिंग के भी निर्देश कमिश्रर ने दिए हैं। साथ ही लोगों से संवाद स्थापित करने की भी बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button