यशभारत की खबर का असर – 17 साल से जमे अतिक्रमण को हटाया, दी हिदायत – वाहनों के लिए पार्किंग की जगह खोजी जा रही है

यशभारत की खबर का असर –
17 साल से जमे अतिक्रमण को हटाया, दी हिदायत
– वाहनों के लिए पार्किंग की जगह खोजी जा रही है
भोपाल यशभारत।
सतपुड़ा और वल्लभ भवन के सामने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को नगर निगम के अमले ने हटवा दिया है। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और ठेला संचालकों को सख्ती के साथ हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि यश भारत ने बेतहाशा हुए अतिक्रमण को लेकर 19 जुलाई को खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने नोटिस जारी करने के लिए कहा था। 18 जुलाई को सर्वे को लेकर खबर का प्रकाशन किया गया। खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन व नगर निगम का अमला हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि 17 साल से जमे अतिक्रमण की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया गया था।
अतिसंवेदनशील माना जाता है क्षेत्र
शहर के अरेरा हिल्स क्षेत्र में आने वाले सतपुड़ा और वल्लभ भवन को अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। सुरक्षा की चौकसी दिन भर यहां रहती है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी भी यहीं आते हैं। दोनों भवनों के पास हुए अतिक्रमण को लेकर सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। कई अनाज चेहरों के आने का उल्लेख भी खबर में किया गया था। सामान खरीदने के लिए आने वाले लोग कौन रहते हैं और कहां से आते हैं इसका डेटा भी सुरक्षा एजेंसियों के पास नहीं था।
नपा के अमले ने नहीं दिया ध्यान
सतपुड़ा भवन के मुख्य गेट से लगे फुटपाथ पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण किया गया था। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कई सालों से व्यवसाय करते आ रहे हैं। दोनों ही भवनों से अधिकारी और कर्मचारी सामान लेने के लिए आते हैं। अधिकारियों से पहचान होने के कारण यहां से कोई नहीं हटाता है। एक दुकानदार का कहना था कि नगर निगम का अमला कभी यहां आया ही नहीं इसलिए यहीं पर दुकान लगा रहे थे।
गलियों में खदेड़ा गया गया
खबर के प्रकाशन के बाद नगर निगम के अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। टीम गठित की गई व अतिक्रमण कारियों के चिन्हित कर हटाया गया। भवन से दूर गलियों में खदेड़ दिया गया है। साथ ही भवन की ओर आने जाने वाले लोगों पर भी आगे आने पर पाबंदी लग दी गई है।
रोड पर खड़े हो रहे वाहन
पार्किंग की जगह यहां ज्यादा नहीं है। जो जगह है वहां वाहनों की इतनी भरमार रहती है कि वाहनों के लिए जगह ही नहीं हरती है। जिसके कारण का वाहन चालकों को जगह ही नहीं रहती है। सबसे ज्यादा अव्यवस्थाएं सतपुड़ा भवन के पास रहती है। यहां पर कई बार जाम के हालात भी बन जाते हैं। वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद भी व्यवस्था नहीं बन पाती है
व्यवस्था बनाई जा रही है
अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा है।
– मालती राय, महापौर, भोपाल







