अवैध वेंडर की गुंडागर्दी, पैंट्री कार के मैनेजर को ट्रेन से उतारकर कहा ज्यादा होशयार बनेगा जो जान से जाएगा
श्रमिक एक्सप्रेस का मामला आरपीएफ में कि शिकायत

जबलपुर यशभारत। जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में अवैध बैंडरो के इतनी अधिक हौसले बुलंद है कि वह सब नियम कानून ताक पर रखते हुए जहां यात्रियों से बदसलूकी करते हैं वही अब पैंट्री कार के मैनेजर को भी ट्रेन से उतार कर मारने की धमकी तक दे डाली उक्त घटना की शिकायत पीडि़त द्वारा जबलपुर आरपीएफ में की गई है। इस घटना के संबंध में मुजफ्फरपुर से चलकर वलसाड जाने वाली गाड़ी संख्या 19052 श्रमिक एक्सप्रेस के पैंट्री कार पेमैनेजर संदीप कुमार ने ट्रेन में अवैध वेंडरों को चाय आदि बैचेन के लिए मना किया गया तो बेंडर द्वारा पैंट्री कार के मैनेजर संदीप को ट्रेन से उतार कर मारने की धमकी दी गई उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक एक्सप्रेस के पैंट्री कार मैनेजर द्वारा जो आरपीएफ जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें जबलपुरिया यादव नाम का व्यक्ति ट्रेन में दर्जनभर अवैध वेंडर चलाता है जिसका काफी दबदबा भी चलता है उसके वेंडरों को रोकने पर वह खुलेआम गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी तक दे डाली उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इसी गाड़ी में पैंट्री कार के मैनेजर से गाली गलौज करते हुए अवैध वेंडरों द्वारा दी मारपीट की गई थी जिनके विरुद्ध रेल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई इसके बावजूद भी उक्त बैडरो पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होना अनेक संदेहो को जन्म दे रहा है श्रमिक एक्सप्रेस पैंट्री कार मैनेजर संदीप कुमार बैडरो के आतंक से काफी भयभीत है शिकायत में बताया गया है कि ऐसे बैडरो पर कड़ी कार्रवाई की जाए।