जिम्मेदारों को मुंंह चिढ़ा रहे जेएनकेविवि के बाहर जमे अवैध अतिक्रमण
चुनावी माहौल में विवि के अंदर बनाया गया है स्ट्रांग रूम, रोज निकलते हैं यहां से अधिकारी
जबलपुर,यशभारत। एक तरफ जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए निर्वाचन के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों में कैद होकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़े पहरे में है तो वहीं दूसरी तरफ विवि के दोनों तरफ के गेट के बाहर मुख्य सड़क के किनारे लंबे एरिया में जमे अवैध अतिक्रमण जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को इन दिनों मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। यशभारत की टीम ने मौके का जायजा लिया तो कैमरे में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के गेट के बाहर लंबे क्षेत्र में जमे अवैध अतिक्रमण कैद हुए। कहीं कपड़े वाले दुकान सड़क किनारे सजाए बैठे दिखे तो कहीं मच्छरदानी वाले तो किसी ने अन्य सामग्रियों की दुकान फुटपाथ पर सजा ली थी।
माहौल जब चुनावी हो और ईवीएम मशीनों का स्ट्रांग रूम जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय हो तो ऐसे में विवि के बाहर तो किसी भी प्रकार का कोई अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। हैरानी की तो ये है कि जिन दुकानदानों ने गेट के बाहर सड़क किनारे दुकानें सजाईं हैं उनका परिचय पत्र अगर जिम्मेदारों द्वारा चैक किया जाए तो वे शायद जबलपुर के रहवासी या प्रदेश के रहवासी निकलें ही नहीं। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा ऐसे तो कहीं फुहारा तो कहीं सिविक सेंटर में कई महीनों में एक बार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई होती है लेकिन हैरानी अब हो रही है कि जेएनकेविवि परिसर के बाहर जमे अवैध अतिक्रमण को अब तक क्यों नहीं हटाया जा रहा है। जबकि प्रतिदिन यहां से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जिला व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आना-जाना कर रहे हैंं।