जबलपुर में वैलेट पेपर प्रिंटिंग रेट में चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी संभाग में अलग अलग रेट पर टेंडर, एकरूपता का था आदेश

जबलपुर, यशभारत। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसे संपन्न कराने के लिए सभी गतिविधियां तेजी से चल रहे हैं। इसी में एक सबसे प्रमुख गतिविधि होती है निर्वाचन पत्र। जिसके माध्यम से जीत और हार का फैसला होता है। जबलपुर संभाग में मतपत्रों की छपाई को लेकर एक गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है जहां आयोग के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए जिला स्तर पर असमान रूप से वैलेट पेपर प्रिंटिंग के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं।
यह है मामला
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में एक आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि जिला स्तर पर जो वैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगी उसके रेट का निर्धारण टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि संभाग के सभी जिलों में जो रेट निर्धारित होंगे उन में एकरूपता होनी चाहिए। संभाग की बात करें तो जबलपुर जिले सहित संभाग के सभी जिलों में वैलिड पेपर प्रिंटिंग के रेटों में समानता होनी चाहिए। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त टेंडर सभी जिलों के रेटों को संभाग स्तर पर प्रेषित किया जाएगा जिसके बाद नेगोशिएशन की प्रक्रिया से रेट का निर्धारण होगा। जिसमें संभाग के सभी जिलों में रेट की एकरूपता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यहां हुई चूक
इस पूरे मामले में निविदा निकालने से लेकर प्रिंटर द्वारा निविदा जमा करने तक की प्रक्रिया तो यथावत रही। लेकिन उसके बाद सभी जिलों के रेटों में असमानता थी। सभी जगह अलग-अलग मुद्राको द्वारा अलग-अलग रेट दिए गए। जिसे संभाग स्तर पर समन्वय करके नेगोशिएशन के माध्यम से एक रेट निर्धारित करना था जो कि सभी जिलों का समतुल्य हो । लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के रेट और जबलपुर जिले के रेटों में जमीन आसमान का अंतर है। इसके अलावा नरसिंहपुर सिवनी और बालाघाट जिले के रेट भी अलग-अलग हैं। यदि संभाग के सभी जिलों के रेट देखें तो कुछ जिलों में रेट अधिक है जो दूसरे जिले की न्यूनतम दर से 15 गुना तक है। जिनका जिला कलेक्टरों द्वारा आपस में समन्वय कर संभाग स्तर पर एकरूपता लाकर एक रेट निर्धारित करना था लेकिन यहां चूक हो गई।
इन जिलों के यह है रेट
जिला जबलपुर
जनपद पंचायत सदस्य 2950
जिला पंचायत सदस्य। 1770
जिला मंडला
जनपद पंचायत सदस्य 1100
जिला पंचायत सदस्य 2200
जिला नरसिंहपुर
जनपद पंचायत सदस्य 2850
जिला पंचायत सदस्य 17400