सड़क नहीं तो वोट नहीं:- पनागर विधानसभा के बम्हनौदा गांव के करीब 400 मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
जबलपुर,यशभारत। पनागर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बम्हनौदा गांव के मतदाताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि बरसात में पानी भरने और उनके क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से परेशान करीब 400 लोगों ने चुनाव में वोट नही डाले। यश भारत की टीम जब यहां पहुंची तो आक्रोशित महिला मतदाताओं ने बताया कि उनकी मांग जब तक पूरी नहीं होगी वे वोट नही देंगी।
स्थानीय मतदाताओं के अनुसार वे लोकसभा चुनाव में भी वोट नही देंगे। ग्राम बम्हनौदा में जिन लोगो ने वोट नही दिया है उनमें महिलाएं , युवतियां एवं पुरुष शामिल हैं।
बारिश के समय हालात हो जाते हैं नर्क जैसे
पनागर विधानसभा के ग्राम बम्हनौदा निवासी महिलाओं ने यशभारत को बताया कि उनकी बच्च्यिों को स्कूल जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है क्योंकि उनके घरों तक कोई भी वाहन नहीं आ पाते हैं। इसके साथ ही बारिश के समय उनका वहां रहना दूभर हो जाता है।