इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पति-पत्नी को बस ने टक्कर मारी, मौत:बेटी के अश्लील वीडियो की शिकायत करने जा रहे थे; परिजन का थाने पर धरना

रायसेन में बाइक सवार दंपती को बस ने टक्कर मार दी। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल बेटी को भोपाल रेफर किया गया है। दंपती बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में एसपी से शिकायत करने जा रहे थे। इसी दौरान अमरावत घाटी में शनिवार दोपहर 1.30 बजे ये हादसा हो गया।

दंपती की मौत से नाराज परिजन और ग्रामीण शाम 7 बजे गैरतगंज थाने के सामने शव रखकर धरने पर बैठे गए। उनकी मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। पुलिस प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद रात करीब 11 बजे धरना खत्म किया गया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिखित आश्वासन के बाद ही धरना खत्म किया गया।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिखित आश्वासन के बाद ही धरना खत्म किया गया।

युवती का नहाते समय बनाया था वीडियो

मामला गैरतगंज के सीहोरा खुर्द गांव का है। आरोप है कि 7-8 दिन पहले गांव के कमल गुर्जर ने युवती का नहाते समय वीडियो बना लिया था। परिजन की शिकायत पर गैरतगंज पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया था।

परिजन का कहना था कि आरोपी पक्ष की तरफ से उनके परिवार पर समझौता करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर शनिवार को दंपती और पीड़िता एसपी से शिकायत करने रायसेन आए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक को बस ने टक्कर मार दी।

केस वापस नहीं लेने पर हत्या की दी थी धमकी
दंपती के बेटे ने आरोप लगाया कि मेरे माता-पिता की हत्या कराई गई है। एक दिन पहले ही आरोपी ने हमें रिपोर्ट वापस लेने को लेकर धमकाया था कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसी की शिकायत माता-पिता एसपी से करने जा रहे थे। एक्सीडेंट सुनियोजित ढंग से कराया गया है।

माता-पिता की मौत के बाद घर में अब 2 बेटे ही बचे हैं जबकि पीड़ित बहन का भोपाल में इलाज चल रहा है। वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button