2 दिन से भूखी छात्रावास की बच्चियों ने किया रोड जाम वार्डन की अभद्रता को लेकर आक्रोश बिलखरवा छात्रावास का मामला
जबलपुर यश भारत/
आज सुबह शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलखरवा के कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बच्चियों ने छात्रावास की चरमराई अव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया छात्रावास की बच्चियों का आरोप है कि विगत 2 दिन से उनको भोजन नहीं मिल रहा इसके साथ ही छात्रावास की वार्डन द्वारा गाली गलौज कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है/
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी छात्रावास बिलखरवा मैं करीब 45 बच्चियां रहती हैं जहां पर छात्रावास की वार्डन श्रीमती भीमा सिंह द्वारा बच्चियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है वही बच्चियों का आरोप है कि 2 दिन से वह छात्रावास में भोजन न मिलने के कारण भूखी हैं गांव से उनके भोजन की व्यवस्था होती है इस मामले की जानकारी जैसे ही बच्चियों के अभिभावकों को लगी तो कुछ ही देर में छात्रावास के सामने काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा बच्चियों की इस तकलीफ को देखते हुए काफी आक्रोश व्याप्त है
उल्लेखनीय है कि उक्त छात्रावास की अव्यवस्था को लेकर छात्रावास की बच्चियां शहपुरा थाने पहुंची और एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों को समझा-बुझाकर छात्रावास रवाना किया किंतु आज सुबह पुनः छात्रावास की वार्डन द्वारा बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर आक्रोश व्याप्त हो गया और सभी बच्चियां छात्रावास से निकलकर शाहपुरा बिलखरवा मार्ग का आवागमन बंद कर दिया गया बच्चियों की मांग है कि छात्रावास में पदस्थ वार्डन को तत्काल यहां से अलग किया जाए और यहां फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए बच्चियां को छात्रावास के जवाबदेहो द्वारा समझाइश दी गई किंतु बच्चियों का कहना है कि जब तक जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे यह प्रदर्शन चलता रहेगा उल्लेखनीय है कि जहां एक और शासन द्वारा बच्चियों के रहने खाने की व्यवस्था को लेकर कटिबद्ध है वहीं दूसरी ओर जवाबदेहो द्वारा इस प्रकार का दुर्व्यवहार होने से यहां की चरमराई अव्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई वही बच्चियों के पेरेंट्सओ में भी छात्रावास की व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है समाचार लिखे जाने तक बच्चियों का प्रदर्शन चल रहा है/