एसपी ऑफिस में महिला द्वारा आत्मदाह करने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, आयोग ने एसपी ने मांगा प्रतिवेदन

आयोग ने एसपी ने मांगा प्रतिवेदन
जबलपुर। गत दिनो एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। डेढ़ साल पहले पीड़ित महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने और दहेज की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने से महिला को कई तरह की परेशान का सामना करना पड़ रहा था और ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे है। व्यथित व परेशान होकर महिला ने आत्मघाति कदम उठाया। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल मे प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला पाते हुए, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।