जबलपुर, यशभारत।
जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखण्ड के गुनहरू शासकीय विद्यालय में एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो जाने से गांधीग्राम के बच्चे बेहद दहशत में हैं। पालकों एवं बच्चों का कहना है कि यदि विद्यालय के आस-पास की जंगली झाडिय़ों को कटवा दिया जाये एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव हो, तो जहरीले सांप व अन्य जीव-जन्तु विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जहरीले जीव-जन्तुओं के डर से बच्चों का मन पढ़ाई से भटकता है। वे हर पल अनजाने भय के साये में रहते हैं। गांव के निवासियों ने उच्चाधिकारियों से विद्यालय के आस-पास की जंगली व कटीली झाडिय़ों को कटवाने की मांग की है। मामले में आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने कलेक्टर से कहा है कि मृत बच्चे के परिजनों को देय मुहावजा राशि तथा गांधीग्राम शासकीय उमावि परिसर में सुरक्षित आवागमन हेतु समुचित कार्यवाही कराकर एक माह में प्रतिवेदन दें।
(02) जबलपुर जिले के सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय में टीवी क्लीनिक अधीक्षक के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत् रहते हुये डा. रजनीकांत नायक को रिटायर हुये दो साल बीत चुके हैं, परन्तु इन्हें पेंशन अबतक नहीं मिल सकी है। हैरानी यह है कि पूरे कार्यकाल में इन पर किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा और न ही किसी तरह की विभागीय जांच चली। इसके बावजूद डा. नायक को पेंशन न मिलना चिकित्सा विभाग की अंधेरगर्दी का परिचायक है। मामले में आयोग ने क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, जबलपुर से एक माह में जवाब मांगा है।
(03) गुना जिले के मृगवास थानांतर्गत ग्र्राम पुरा बकानिया में भैंसों को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। पीडि़त पक्ष के लोग जिला अस्पताल गुना में भर्ती हैं। भर्ती घायलों ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेकर उनपर न्यायोचित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस से मिल जुलकर मारपीट की और पुलिस ने बहुत मामूली धाराएं लगाकर उन्हें वहां से जाने दिया। बीते गुरूवार को पीडि़त पक्ष के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसपी से मामले में मुख्य आरोपी का नाम जोडऩे व धाराएं बढ़वाने की मांग की है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, गुना से जवाब मांगा है।