कैसे होगा काम दो दिन से पानी नहीं, दो दिन और नहीं आयेगा
सीओडी में प्रशासनिक अधिकारी का घेराव, मुखिया की ओर से मिला निदान का आश्वासन

जबलपुर यशभारत।।कतिपय कारणों से सीओडी के एक हिस्से में शनिवार के दिन से पानी बिजली न होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारी का घेराव किया।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने बजाए समस्या के निदान के कहा कि अभी दो दिन और ऐसा ही चलेगा।इस पर कर्मचारियों ने आक्रोश जताया।मामले की गंभीरता को देखते हुए कमांडेंट ब्रिगेडियर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में असिस्टेंट कमांडेंट को कर्मचारियों से बात कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाएगा।तब जाकर कर्मचारियों का घेराव समाप्त हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से एस एस जी शेड में बिजली पानी की आपूर्ति बाधित है।इसको लेकर कर्मचारी अपने नेताओं के साथ समस्या निदान के लिए प्रशासनिक अधिकारी के पास गये।बताया जाता है कि उन्होंने कहा कि अभी दो दिन और ऐसी ही स्थिति रहेगी।इस पर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया कि वे इस स्थिति में कैसे काम करें।मामले को देखते हुए कमांडेंट ने संजीदगी दिखाते हुए सहायक कमांडेंट को चर्चा के लिए भेजा।उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।इसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौटे।
इनका कहना है
ऐसी कहीं कोई समस्या नहीं है।कमांडेंट साहब के निर्देशन में निरीक्षण की तैयारियां की जा रही है।
मेजर रमन
प्रशासनिक अधिकारी/सीओडी जबलपुर