मकान में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले, गुरुग्राम में बड़ी अनहोनी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण लग गई। इस दर्दनाक घटना में मकान के अंदर सो रहे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में बने मकान में हुई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, सरस्वती एंक्लेव में स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब भीषण आग लग गई। इस दौरान कमरे में सो रहे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों एक नाबालिग भी शामिल है। चारों लोग मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है सभी मृतक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।
तीन मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है, जबकि एक की उम्र 17 के लगभग है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन गुरुग्राम पहुंच गए हैं। दोपहर बाद मृतकों का पोस्टमॉर्टम होगा।
दमकल विभाग और पुलिस की शुरुआती जांच में आग शॉर्ट-सर्किट से लगी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।