देश

मुरैना में ब्लास्ट से ढहा मकान, 4 की मौत

मुरैना, एजेंसी। मुरैना में देर रात करीब साढ़े बारह बजे टंच रोड की राठौर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में में ज़ोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 4 महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि धमाका पटाखों की वजह से हुआ होगा। इस धमाके की वजह से आसपास के 3 और मकान भी गिर गए। मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार इस हादसे का शिकार हुए। वहीं एक महिला के पति सहित तीन अन्य लोग घायल हैं।अभी तक विद्या देवी पत्नी राजू राठौर व पूजा पत्नी राजू कुशवाह के शव मिल चुके हैं और बैजंती कुशवाह उम्र 70 साल व विमला पत्नी डालचंद्र कुशवाह उम्र 45 दोनों महिलाएं मलबे में दबी बताई जा रही हैं। मलबे में दबने से राजू कुशवाह, कृष्णा पत्नी सत्यवीर, सोमवती, सत्यवीर पुत्र बासुदेव, कन्हैया पुत्र कल्लूराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी को ग्वालियर रैफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राकेश राठौर के घर में रात 12 बजे के आसपास धमाका हुआ। पास में रहने वाले आकाश राठौर ने बताया कि आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो बाहर धूल का गुबार था। घायल अवस्था में राकेश राठौर का निकाला गया। अन्य दो लोग भी घायल हैं, जबकि राकेश की पत्नी को मलबे से नहीं निकाला जा सका है।
घर के आसपास देसी पटाखों के खोखे मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि धमाका पटाखों में ही हुआ है। दो दिन पहले सुमावली में भी पटाखों में धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हुआ था। वहीं शहर के दत्तपुरा में मकान में पटाखों से हुए विस्फोट में मां बेटी की मौत हो चुकी है। धमाके की वजह से पास वाले एक और व्यक्ति का मकान गिर गया। इसमें उनकी पत्नी की भी जान चली गई। प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीनों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी हैं।
प्रशासन का कहना
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच जारी है। शुरूआती जांच में पटाखों के कारण ब्लास्ट की बात सामने आ रही है। घायलों का इलाज जारी है। वहीं राहत कार्य किया जा रहा है।
इलाके में मातम का माहौल
इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। लोगों का कहना है कि इतना ब?ा हादसा पहले कभी नहीं हुआ था। सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button