भोपालमध्य प्रदेश

होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह ने मंत्रोच्चार से कराया खुद का अभिषेक

होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह ने मंत्रोच्चार से कराया खुद का अभिषेक

– कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक बोले भगवान बनने की तैयारी कर रहे 

1759136441 WhatsApp Image 2025 09 29 at 14.18.35

भोपाल यश भारत।  होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा बनापुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद सिंह का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान उनका वैदिक मंत्रोच्चार और फूलों से अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान सांसद शांत मुद्रा में बैठे रहे और उन पर फूलों की बरसात होती रही। जब सांसद का अभिषेक किया जा रहा था तब पास में कई लोग और बालिकाएं खड़ी हुईं थीं। नवरात्रि के अवसर पर बनापुर की निलय ड्रीम्स कालोनी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। सांसद दर्शन सिंह का अभिषेक किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हल्कों में भी हलचल मची हुई है। मप्र कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह भगवान बनने की तैयारी में हैं।

मंच के बीचों बीच बैठाकर किया गया अभिषेक 
सांसद दर्शन सिंह चौधरी जैसे ही कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें तुरंत ही मंच पर ले जाया गया और एक तख्त पर बैठकर उनका अभिषेक शुरू कर दिया गया। सांसद भी अपना अभिषेक करता देख मंत्र मुग्ध हो गए और एक ही जगह पर काफी देर तक बैठे रहे। मंत्रोचार के बीच मंच पर मौजूद लोगों ने लगातार उन पर फूलों की बारिश की।

धार्मिक कार्यक्रम का किया गया था आयोजन  
यह कार्यक्रम बनापुरा में स्थित निलय ड्रीम्स कालोनी में आयोजित किया था। मंच पर कुछ महिलाएं भी खड़ी हुईं थी। फूलों से लदे सांसद ने इस दौरान ना तो कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही लोगों को ऐसा करने से रोका। बताया जा रहा है कि नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया था, सांसद का स्वागत और अभिषेक करने के दौरान आयोजन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो लोगों ने दी प्रतिक्रिया
होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा खुद का फूलों से अभिषेक कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने तो धार्मिक आयोजन की गरिमा से खिलवाड़ बताया तो कुछ का कहना कि यह भगवान बनने की तैयारी है। इस तरह के व्यक्ति रस्म को लेकर अनुचित बताते हुए सांसद को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स कर रहे यूर्जस – 
संदीप चतुर्वेदी – जो शिक्षक रहे हैं उनसे समाज को कुछ अच्छा सीखने की प्रेरणा मिलती है पर शिक्षक से नेता बनने के बाद ये बहुत गलत है
प्रमोद कीर – छी छी शर्म आनी चाहिए, ऐसा क्या पाप कर दिया जो पुष्प वर्ष कर नहलाया जा रहा है।
आशीष आचार्य – यह सनातन धर्म पर प्रहार है, पवित्र मंत्रों के साथ ये सब करना कहां से उचित, स्वागत पुष्पहार पहनाकर भी कर सकते हैं लेकिन
राकेश मालवीय – चाटुकारिता की पराकाष्ठा
सत्यम अदलिया – नवरात्रि के शुभ दिनों में अखंड पाखंड
राकेश निमोदा – यह उचित नहीं है। आप समाज की सेवा के लिए चुने हो, ना कि समाज आपकी सेवा करे। इस प्रकार मंत्रों द्वार स्वयं पर पुष्प बरसाना समाज में अंधविश्वास को जन्म देता है।

जानकारी नहीं है

सांसद ने अभिषेक कहां कराया इस संबंध में जानकारी नहीं है, किस संदर्भ में स्वागत हुआ है इस संबंध में अभी कुछ कह नहीं पाउंगी।
प्रीति शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष, नर्मदापुरम

भगवान बनने की तैयारी

होशंगाबाद – नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह द्वारा खुद का अभिषेक मंत्रोचार से कराया जा रहा है। उन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना है, लेकिन वो अब भगवान बनने की तैयार कर रहे हैं।
– मुकेश नायक, कांग्रेस मीडिया प्रभारी, मप्र

कार्यकर्ताओं ने कर दिया

मैं तो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था, वहां पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।

– दर्शन सिंह चौधरी, सांसद, होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button