कटंगी में भीषण सड़क हादसा-आपस में टकराई बाइक दो युवकों की मौत

जबलपुर यशभारत/
बीती रात कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगसवाही में दो मोटरसाइकलों में जबरजस्त भिड़ंत हो गई जिसमे दोनों बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई उक्त दुर्घटना की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है इस दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बगसवाही निवासी 27 वर्षीय हरी सिंह और ग्राम कोनी कला निवासी 25 वर्षीय राजेश यादव दोनो आमने सामने से आ रहे थे तभी तेज गति होने के कारण ग्राम बगसवाही के समीप दोनो बाइकें आमने सामने से टकरा गई जिसमे दोनो ही युवकों की मौके पर मौत हो गई,फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।