
भीषण सड़क हादसा,पिकअप से टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत
डिंडोरी, मध्य प्रदेश। डिंडोरी जिले में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर गुरुवार (27 नवम्बर) की देर रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महावीर टोला के पास एक बेकाबू बाइक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप बाइक में भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे मृतक
मृतकों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक के पिता, विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों भाई बाइक क्रमांक एमपी 52 एमई 2005 से गाड़ासरई में मामा के लड़के दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक मामा और बुआ के लड़के बताए गए हैं। बताया गया है कि मृतक के भाई दुर्गेश की शादी 30 नवंबर को होनी है।
टक्कर के बाद बाइक में लगी भीषण आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन (एमपी 52 जीए 0983) डिंडोरी से गाड़ासरई की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक अचानक बेकाबू होकर पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे। टक्कर के तुरंत बाद बाइक में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरी बाइक को राख कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।







