जबलपुर बेलखाडू में भीषण सड़क हादसाः मारूति वैन कार नाले में घुसी, बाइक सवार को गंभीर चोट
Horrible road accident in Jabalpur Belkhadu: Maruti van car entered the drain, bike rider seriously injured

जबलपुर, यशभारत। बेलखाडू चौकी अतर्गत बघोडी मोड के पास एक सड़क हादसा हो गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया नीरज वंशकार उम्र करीब 30 वर्ष पिता बाबूलाल वंशकार ग्राम रियाना ( पाटन ) का रहने वाला है जो की मोटरसाइकिल से कुल्फी बेचने का काम करता है दोपहर करीब तीन बजे नीरज ग्राम बघोडी से कुल्फी बेचकर बेलखाडू की ओर जा रहा था बघोडी मोड पहुंचा ही था की कटंगी की ओर से आ रही मारुति वैन क्रमांक एमपी 20 बी ए 5608 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर गया जिसे सिर एवं चेहरा में गंभीर चोटें आई हैं टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति वैन रोड से उतर कर नाले में जा घुसी टक्कर के बाद वैन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया बेलखाडू पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए वेन को अपने कब्जे में लेकर फरार वेन चालक की तलाश शुरू कर दी है