
जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर रिश्तेदार की शादी में आए बेटी और दामाद पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल है।

मृतक तृप्ति मांगले ने एक साल पहले अविनाश नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। तृप्ति के पिता, जो सीआरपीएफ से रिटायर्ड पीएसआई किरण मांगले हैं, इस विवाह से खुश नहीं थे और तभी से अपनी बेटी और दामाद से नाराज चल रहे थे।
शनिवार रात को तृप्ति और अविनाश एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चोपड़ा आए थे। जैसे ही किरण मांगले को इसकी सूचना मिली, वह बंदूक लेकर विवाह समारोह में पहुंच गया और अपनी बेटी को देखते ही उस पर गोलियां बरसा दीं। उसने अविनाश को भी निशाना बनाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
यह जलगांव में प्रेम विवाह के चलते हत्या का पहला मामला नहीं है। इसी साल जनवरी में पिंपराला हुडको क्षेत्र में भी एक 26 वर्षीय युवक मुकेश शिरसाठ की लव मैरिज के चार साल बाद ससुराल वालों ने चाकू और गंडासे से हमला कर हत्या कर दी थी।