सिहोरा में हाइवा ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत 2 घायल
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा एनएच-30 में एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जब दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना सिहोरा में मनसकरा, मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास एन एच 30 में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को पुन्नू लाल रजक उम्र 43 वर्ष निवासी आश्रम पिपरिया ने बताया कि वह ग्राम मोहसाम से अपना काम करके वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास मनसकरा के पास पहुॅचा तभी दूसरी तरफ से जा रहे ट्रक क्रमांक एपी 39 यूडी 1599 को सामने की तरफ से आ रहे हाईवा वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दिया जिससे ट्रक क्रमांक एपी 39 यूडी 1599 सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर मारने वाला वाहन टक्कर मारकर मौके से भाग गया उसने पास जाकर देखा ट्रक के चालक ट्रक चालक रामविकास यादव उम्र 27 वर्ष निवासी उचेहरा थाना गुढ़ जिला रीवा की मौके पर मृत्यु हो गयी है। घायल दीपू चौरसिया उम्र 24 वर्ष, प्रिंस चौरसिया उम्र 19 वर्ष दोनेां निवासी रामपुर नई गली, जिला रीवा को उपचार हेतु सुधा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।