जबलपुरमध्य प्रदेश
पाकिस्तानी संसद में ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’, विपक्ष ने शाहबाज़ शरीफ को चुना नया प्रधानमंत्री

जबलपुर, यशभारत। पाकिस्तान का सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तानी संसद में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच संसद की बिजली काटी गई, विपक्ष ने ड्रामा करते हुए खुद ही अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करा लिया। विपक्ष ने संसद पर कब्जा करते हुए अयाज़ सादिक को संसद का नया अध्यक्ष चुनने घोषणा कर दी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी विपक्षी नेता दस्तक दे रहे।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने अपने घर पर जजों को बुलाकर बैठक कर रहे है। विपक्ष ने सुको में संसद भंग करने के फैसले को चुनौती दी है। इसी बीच पाकिस्तान में विपक्ष ने संसद के अंदर जोरदार हंगामा करते हुए शाहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है।