नो- एंट्री में घुसा भारी ट्रक, चौराहे पर लगा जाम
नो एंट्री का नियम कागज़ों तक सीमित?

जबलपुर,यश भारत। रानीताल से मदन महल जाने वाली सड़क पर गुरुवार दोपहर स्नेह नगर चौराहे के पास एक बड़े ट्रक ने अचानक जाम की स्थिति पैदा कर दी। ट्रक चालक ने नो एंट्री के बावजूद भारी वाहन को शहर के भीतर ले आया और फिर बीच सड़क पर ही उसे मोड़ने की कोशिश करने लगा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
नो एंट्री का नियम कागज़ों तक सीमित?
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में नो एंट्री नियम लागू होने के बावजूद भी बड़े-बड़े ट्रकों का बेधड़क आवागमन जारी है। यातायात पुलिस की कथित लापरवाही के कारण भारी वाहनों को शहर के बीचों- बीच प्रवेश मिल जाता है, जिससे रोजाना ऐसी स्थितियां बन रही हैं।
राहगीरों में नाराज़गी व हादसों का डर
जाम के कारण पैदल राहगीरों, स्कूल वाहनों और ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही न केवल जाम का कारण बनती है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा देती है।
प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नो एंट्री क्षेत्र में ट्रकों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही ऐसे ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो शहर के यातायात नियमों की अनदेखी कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।







