सिक्किम में भारी बारिश से लैंडस्लाइड
1000 से ज्यादा टूरिस्ट फंसे, सफर को लेकर चेतावनी जारी

नई दिल्ली, ईएमएस। नॉर्थ सिकिक्म में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण देररात लाचेन चुंगथांग रोड पर मुंशीथांग और लाचुंग चुंगथांग के बीच लेमा/बॉब में भीषण भूस्खलन हुआ। भूस्खलन होने से सड़क ब्लॉक हो गई है, जिस वजह से करीब 1000 टूरिस्ट और उनकी गाडय़िां सड़क के उस पर फंस गई हैं। हालातों को देखते हुए उत्तरी सिक्किम में मंगन जिला स्क्क सोनम देचू भूटिया ने टूरिस्टों और आम लोगों के लिए कड़ी चेतावनी जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि चुंगथांग जाने के लिए सड़क ओपन है, लेकिन भारी बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और फिसलन है। इससे आगे की सड़क लैंडस्लाइड के चलते ब्लॉक है। इसलिए उत्तरी सिक्किम जाने के लिए परमिट जारी करने पर रोक लगाई जाती है। साथ ही पहले से जारी परमिट अगले आदेश तक अमान्य करार दिए जाते हैं। अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
3 पर्यटन स्थलों के सड़क मार्ग प्रभावित
स्क्क सोनम देचू भूटिया के अनुसार, जिस एरिया में भूस्खलन हुआ है, वहां लगातार बारिश हो रही है, इसलिए रास्ते दुर्गम हो गए हैं। खराब मौसम, भारी बारिश और पहाड़ दरकने का खतरा महसूस करते हुए ही परमिट रद्द करने की घोषणा की गई है। लैंडस्लाइड के कारण लाचेन, लाचुंग और युमथांग जैसे टूरिस्ट प्लेस को एक दूसरे से जोडऩे वाली सड़क बंद हो गई है। यह तीनों टूरिस्ट प्लेस बसंत और गर्मियों के मौसम में लोगों के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस हैं, लेकिन इनकी सड़कों पर यात्रा करन जोखिम से भरा है, क्योंकि भूस्खलन होने और सड़क ढहने का खतरा बढ़ गया है। आम लोगों से भी अपील की जाती है कि वे सड़कों पर संभलकर ड्राइविंग करें, अन्यथा हादसे का शिकार हो सकते हैं। बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन काफी है।