HDFC Bank की स्पेशल निवेश स्किम नवम्बर तक बढ़ाई, इनवेस्टर्स को बम्फर फायदा उठाने का फिर मिला मौका जाने डिटेल्स

HDFC Bank की स्पेशल निवेश स्किम नवम्बर तक बढ़ाई, इनवेस्टर्स को बम्फर फायदा उठाने का फिर मिला मौका जाने डिटेल्स आपको जानकारी के लिए यह बता देते है की HDFC Bank की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही यह स्पेशल योजना सीनियर केयर एफडी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।जी हां जिससे अब मिलेगा निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, जी हां यह अब बैंक की स्पेशल एफडी को 7 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। और यह इससे पहले बैंक एफडी में निवेश की तारीख 7 जुलाई, 2023 थी।जो की अब बढ़ गयी है।

HDFC की Senior Care FD
आपको जानकारी के लिए यह बता देते है की HDFC Bank की सीनियर केयर एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑफर की जाती है।और इसमें वरिष्ठ नगरिकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर पर ऑफर की जाती है। जी हां और उसके साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को एफडी पर मिलने वाली 0.50 प्रतिशत की ब्याज का फायदा भी दिया जाता है। और यह इस तरह से सीनियर केयर एफडी पर 0.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर यह कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को दिए जा रहे 0.50 प्रतिशत के प्रीमियम के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत का प्रीमियम इस एफडी में निवेशकों को दिया जा रहा है। और इस एफडी के तहत कोई भी एक दिन से लेकर 10 सालों के लिए निवेश कर सकता है।और आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की इस एफडी की शुरुआत 18 मई, 2020 को कोरोना के समय हुई थी।
वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर दी जाने वाली ब्याज
- इसमें 7 दिनों से लेकर के 29 दिनों की एफडी पर आपको – 3.50 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 4.00 प्रतिशत
- और इसमें 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर – 5.00 प्रतिशत
- 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर- 6.25 प्रतिशत
- इसमें 9 महीने एक दिन से लेकर के एक साल से कम की एफडी पर आपको – 6.50 प्रतिशत
- एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर – 7.10 प्रतिशत
- इसमें आपको 15 महीने से लेकर दो साल 11 महीने से कम की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत
- 35 महीने की एफडी पर – 7.70 प्रतिशत
- और इसमें दो साल 11 महीने एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत
- 4 साल 7 महीने की एफडी पर – 7.75 प्रतिशत
- इसमें 4 साल 7 महीने एक दिन से लेकर के 5 साल की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत
- इसमें 5 साल एक दिन से लेकर के 10 साल की एफडी पर आपको – 7.75 प्रतिशत
यह भी पढ़े ;-
दर्दनाक : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, स्कूल बस और कार भिड़ी, 6 की मौत
माइलेज के साथ Bajaj Platina की अब कीमत उड़ाएगी सबके होश, गजब के फीचर्स के साथ होगी एंट्री
टाटा और महिंद्रा को टक्कर देगी Hyundai की ये नई कार, जानिए इसके शानदार फीचर्स की कीमत