जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

हनुमानताल पुलिस ने किया जाली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़: 7 गिरफ्तार, करोड़ों के नकली नोट जब्त

जबलपुर, हनुमानताल पुलिस ने एक बड़े जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरण जब्त किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई से नकली नोटों के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है।

मामले का खुलासा 16 जून 2025 को तब हुआ जब गुप्त सूचना पर रवि दाहिया (निवासी शुक्ला होटल के पीछे, थाना घमापुर) को मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान से 2 लाख 94 हजार रुपये के नकली 500 रुपये के नोटों के साथ दबोचा गया। रवि दाहिया के खिलाफ धारा 181 और 182 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उससे गहन पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में रवि दाहिया ने नकली नोटों के स्रोत के बारे में अहम जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने इस बड़े गिरोह के मुख्य सरगना ऋतुराज विश्वकर्मा (निवासी यशवंत नगर, थाना अधारताल) तक अपनी पहुंच बनाई। ऋतुराज विश्वकर्मा को 17 जून 2025 को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके ठिकाने से नकली नोट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला एक प्रिंटर, लैपटॉप, कटर, पेपर कटिंग शीट और बड़ी संख्या में नकली नोट जब्त किए।

ऋतुराज विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 8-9 महीने से इस गोरखधंधे में लिप्त था। वह असली नोटों के बदले 1:3 के अनुपात में नकली नोट उपलब्ध कराता था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसने धीरज मनवानी, गौरव तिवारी और राकेश तिवारी के माध्यम से मंडला निवासी संतोष श्रीवास्तव और अजय नवेरिया से करीब 12.50 लाख रुपये देकर 4 लाख रुपये के असली नोट लिए थे। उसने यह भी बताया कि उसने जमनाप्रसाद पटेल (निवासी शहपुरा) को भी तीन लाख रुपये के नकली नोट दिए थे।

पुलिस ने इन सभी संदिग्धों को बुलाया और गहन पूछताछ की, जिसमें अजय नवेरिया और अन्य सभी ने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने अजय नवेरिया के कब्जे से 9 लाख रुपये के नकली 500 रुपये के नोट बरामद किए, जबकि जमना प्रसाद पटेल के पास से भी 3 लाख रुपये के नकली 500 रुपये के नोट जब्त किए गए।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस संगठित अपराध में और भी व्यक्तियों के शामिल होने की पूरी संभावना है, जिसके संबंध में आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
ऋतुराज विश्वकर्मा (36) – पिता स्व. राधेश्याम विश्वकर्मा, निवासी इमलिया कमती, थाना गोटेगाँव, जिला नरसिंहपुर
धीरज मनवानी (20) – पिता संतोष मनवानी, निवासी द्वारका नगर, लालमाटी, थाना घमापुर, जिला जबलपुर
गौरव तिवारी (44) – पिता रमाकांत तिवारी, निवासी बृजमोहन नगर, रामपुर छापर, थाना गोरखपुर, जिला जबलपुर
संतोष श्रीवास्तव (55) – पिता स्व. कन्हैयालाल श्रीवास्तव, निवासी बिंझिया तिराहा, थाना कोतवाली, जिला मंडला
अजय कुमार नवेरिया (42) – पिता स्व. राजकुमार नवेरिया, निवासी सत्यम कॉलोनी मंडला, थाना कोतवाली, जिला मंडला
रवि दाहिया – निवासी शुक्ला होटल के पीछे, थाना घमापुर
जमनाप्रसाद पटेल – निवासी शहपुरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button