जबलपुर

गए थे गंगा दर्शन को गंगानगर में हो गई चोरी

जबलपुर यश भारत। शहर में घरों में चोरी की वारदात थम नहीं रही हैं।संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गंगानगर निवासी के घर में 15 लाख की चोरी का मामला सामने आया है कि। पीडि़तो ने बताया कि परिवार के लोग रविवार को गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। जब शाम लौटे तो घर से नकदी, जेवर तथा अन्य कीमती सामान गायब मिला। संजीवनी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुनील सिंह ने बताया चोर घर से 50 हजार की नकदी तथा 13 लाख से अधिक गहने ले गए हैं। बताते हैं कि पड़ोसी ने रविवार की दोपहर घर से ठक-ठक की आवाज भी सुनी पर वह एसी रूम से बाहर नहीं निकले। निकलते तो शायद बदमाश पकड़े जाते वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले को लेकर जांच प्रारंभ कर चुकी है और आरोपियों को पकडऩे की तलाश जारी है

दुकान, सूने मकान का टूटा ताला- गोहलपुर थाना अंतर्गत प्रताप मार्केट दमोहनाका में बेखौफ चोरों एक दुकान का ताला तोडकऱ वायर 80 हजार रूपए के पार कर दिए। इसी प्रकार गोसलपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान का ताला तोडकऱ जेवरात, नगदी रूपए पार कर दिए। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा 46 वर्ष निवासी ग्राम खिन्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी में अपने पति के साथ ग्राम बड़ेगांव जिला कटनी गये थे। 20 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे घर वापस आयी देखे कि गेट का ताला टूटा था और घर के अंदर जाकर देखी तो घर के गोदरेज आलमारी एवं लाकर का ताला टूटा था आलमारी में रखी सोने की मनचल माला 11 लाकिट वाली , 2 लोंग एवं चांदी की बड़ी पायल वजनी 250 ग्राम, करधन वजनी 250 ग्राम, हाफ करधन 200 ग्राम, 7 चूड़ी, एवं बच्चों के करधन , चूड़ा एक जोड़ी पायल झालर वाली , विछिया चैन वाली एक सेट, नगदी 20 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान एवं आलमारी का ताला तोडकऱ सोने चंादी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार गोहलपुर पुलिस ने बताया कि आलोक जैन निवासी अंजनी परिसर शिक्षक कालोनी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रताप मार्केट दमोहनाका में उसकी ग्रीन गोल्ड एरिगेशन प्राईवेट लिमिटेड के नाम से दुकान है अज्ञा चोर केवल वायर दोनों कीमती लगभग 20 हजार रूपये एवं प्रताप मार्केट में ही स्थित वी मार्ट मेंं लगा ऐसी कॉपर वायर कीमती लगभग 60 हजार रूपए का ले गए।  IMG 20240429 WA0070 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu