ग्वारीघाट गोलीकांड- तीन युवक हिरासत में , पुलिस कर रही है सघन पूछताछ, आखिर फायरिंग का मास्टर माइंड कौन ??

जबलपुर यश भारत.ग्वारीघाट गोली कांड की घटना में पुलिस द्वारा तीन युवक को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों युवकों का घटना में संलिप्त होना बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक वही हैं जो की बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से ग्वारीघाट में रतन यादव पर गोली चलाने पहुंचे थे अर्थात कहीं ना कहीं पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया है और जल्दी इस गोली कांड का खुलासा कर देगी।
गोलीकांड के पीछे कौन-वही हिरासत में मौजूद इन तीनों युवकों से पुलिस लगातार सघन पूछताछ कर रही है और परत दर परत सभी कड़ियों को आपस में जोड़ने में लगी हुई है चूंकि रतन गैंगस्टर विजय यादव का भाई था इसलिए कोई पुरानी रंजिश भुनाने के चलते इस गोलीकांड के पीछे कोई न कोई मास्टर माइंड जरूर हो सकता है इस कारण पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन करने में लगी है।
क्या है मामला -पिछले दिनों जबलपुर में बेखौफ बदमाशों ने रतन यादव व उसके साथी पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर सनसनी फैला दी थी ।फायरिंग की घटना में गैंगस्टर और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ था. वहीं, वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे ।रतन यादव अपने साथी शुभम यादव के साथ नर्मदा दर्शन के लिए ग्वारीघाट आया था. नर्मदा में पूजन करने के बाद रतन वापस अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह ग्वारीघाट से निकलते ही ख़रीघाट पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर 6 राउंड फायरिंग कर दी. हमले में रतन यादव के पीठ और जांघ में गोली लगी है, वहीं शुभम भी फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गया. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है
नर्मदा तट पर फायरिंग से श्रद्धालुओं में दहशत- नर्मदा तट ग्वारीघाट के करीब खारीघाट पर दनादन फायरिंग से लोग दहल गए. तीन बदमाशों ने बाइक से जा रहे रतन यादव और उसके साथी शुभम यादव पर गोलियां बरसा दीं. फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रतन और शुभम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था.
बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर थे सवार-फायरिंग की इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी ।पूरे मामले में पुलिस का कहना था कि शुरुआती जांच में आरोपियों के सीसीटीवी में कैद होने का वीडियो सामने आया था. वीडियों में एक ही मोटरसाइकिल पर तीन युवक दिख रहे थे ।पुलिस के मुताबिक, बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों ने ही फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया था।