GST Reduced: अब होगा आम लोगों का लाभ, सस्ते होंगे टीवी, होम अप्लायंसेस के साथ मोबाइल भी, जाने ये खबर

GST Reduced:- अब होगा आम लोगों का लाभ, सस्ते होंगे टीवी, होम अप्लायंसेस के साथ मोबाइल भी, जाने ये खबर देश में 1 जुलाई से कई चीजों की कीमतों में घटाई गयी है। साथ ही जीएसटी रेट्स रो रिवाइज्ड भी किया गया है। ऐसे में अगर भी अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन (Smartphone), टीवी (TV), फ्रीज (Fridge) या फिर कोई भी होम अप्लायंस (Home Appliances) खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल सरकार (Indian Government) ने आम लोगों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
GST Reduced: अब होगा आम लोगों का लाभ, सस्ते होंगे टीवी, होम अप्लायंसेस के साथ मोबाइल भी, जाने ये खबर

जानिए है क्या है GST Reduced
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मिक्सी के साथ-साथ कई होम अप्लायंसेस के जीएसटी को कम कर दिया है। सरकार द्वारा पंखे, कूलर, गीजर पर लगने वाले 31 फीसदी से ज्यादा GST दर को कम करके 18 फीसदी तक कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब, स्मार्टटीवी, फ्रिज जैसे अप्लाइंसेस की जीएसटी दर को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है।
GST Reduced: अब होगा आम लोगों का लाभ, सस्ते होंगे टीवी, होम अप्लायंसेस के साथ मोबाइल भी, जाने ये खबर

जानिए कौन कौन से हुए सामान सस्ते
आपको बता दे की वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 इंच या फिर इससे छोटे साइज के टीवी को खरीदने के लिए अब काफी कम पैसे चुकाने होंगे। क्योंकि सरकार पहले 27 इंच के टीवी पर 31.3 फीसदी GST वसूलती थी जिसे अब घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जीएसटी (GST) दरों में कटौती की है जिससे अब ये सारे सामान कुछ दिनों में काफी सस्ती कीमतों में मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही स्मार्टफोन (Smartphone), फ्रीज (Fridge) या फिर कोई भी होम अप्लायंस (Home Appliances) खरीदना भी बहुत ही हुआ सस्ता तो देरी मत करे इस सामान की बनाये लिस्ट और जाने ये खबर।
यह भी पढ़े :-
GST Reduced: अब होगा आम लोगों का लाभ, सस्ते होंगे टीवी, होम अप्लायंसेस के साथ मोबाइल भी, ,जाने ये खबर