जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाटू जाने वालों को नहीं झेलनी पड़ेगी टिकट और भीड़ की परेशानी, पढ़ें पूरी खबर

खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाटू जाने वालों को नहीं झेलनी पड़ेगी टिकट और भीड़ की परेशानी, पढ़ें पूरी खबर

सीकर: खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। जुलाई महीने में रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह सुविधा खासकर उन यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो रींगस होकर विश्व प्रसिद्ध खाटूधाम पहुंचते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों से हजारों भक्तों को सफर के दौरान टिकट की मारामारी और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। यह सेवा भक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही।

रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन: 11 दिन होगी संचालित

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09637 रेवाड़ी से 5, 6, 10, 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26 और 27 जुलाई को सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09638 रींगस से दोपहर 3:05 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसमें कुल 10 कोच होंगे, जिनमें 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच शामिल हैं। इससे खाटू श्यामजी के भक्तों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

स्टॉपेज: कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट और श्रीमाधोपुर।

जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन: 1 से 31 जुलाई तक हर दिन चलेगी

खाटू जाने वालों के लिए ट्रेन नंबर 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 8:15 बजे रींगस और 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09734 भिवानी से शाम 4:05 बजे चलकर रात 9:10 बजे रींगस और 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसमें 9 सामान्य कोच और 2 गार्ड कोच होंगे।

स्टॉपेज: ढहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीमकाथाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी।

सीधी, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प

हर महीने खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन टिकट, लेटलतीफी और ठहराव की समस्या से जूझते हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से अब यात्राएं आसान होंगी और समय की भी बचत होगी।

अबकी बार यात्रा बनेगी यादगार, टिकट करें एडवांस में बुक

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर अपना टिकट बुक कर लें ताकि वेटिंग और भीड़ से बचा जा सके। अगर आप जुलाई में खाटू जाने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको ट्रांसपोर्ट की चिंता नहीं करनी होगी। रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें आपके दर्शन को और भी खास बना देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button