स्टार पार्क से निकाली गई भगवान श्रीराम-शिव की भव्य शोभायात्रा

यशभारत परिवार ने किया भव्य स्वागत
जबलपुर,यशभारत। श्रीराम नवमीं के मौके पर स्टार पार्क में रहने वाले प्रकाश विश्वकर्मा के घर में श्रीराम और भगवान शिव दरबार की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्टार पार्क से भगवान श्रीराम व भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई जो कि जिलहरी स्थित शिव मंदिर तक के बीच रही। शिव मंदिर से वापस स्टार पार्क आकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसी दौरान यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, अभिषेक शुक्ला ने श्रीराम शोभायात्रा का स्वागत कर भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया । इस संबंध में प्रशांत विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर में श्री जानकीरमन मंदिर बना है जिसमें आज श्रीराम नवमीं में श्रीराम और भगवान शिव दरबार की स्थापना की जा रही है। शोभायात्रा के दौरान सावित्री विश्वकर्मा, पारस विश्वकर्मा, प्रशांत विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।







