बिज़नेस

Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स आपको जानकारी के लिए बता देते है,यदि आप भी अपने पैसे का बम्फर र‍िटर्न चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास है जी हां जिसमे बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाएं दो कम जोखिम वाले निवेश के ऑप्‍शन हैं। जो की सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग योजना में म‍िलने वाला ब्‍याज दर इस समय र‍िकॉर्ड लेवल पर है।  जी हा आप इस स्किम के तहत बम्फर लाभ उठा सकते है।और सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम के ल‍िए जुलाई से स‍ितंबर की ब्‍याज दर 8.2 प्रत‍िशत तय की गई है।

Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स
Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स

न‍िवेश सीमा 15 लाख से की गयी 30 लाख 

आपको इसकी जानकारी के इस बारे में बता देते है की यह निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया गया है। जिसमे की नई कर व्यवस्था लागू करने के साथ ही इसमें सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए बड़ा फैसला भी किया गया है। और उसके तहत ही  सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम में न‍िवेश की सीमा को अब 15 लाख से बढ़ाकर के सीधे 30 लाख रुपये कर द‍िया है। जी हां जिससे की अब सीनियर सिटीजन को न‍िवेश पर पहले से ज्‍यादा लाभ म‍िल रहा है। जी हां स‍ितंबर में खत्म होने वाली त‍िमाही में ब्‍याज दर को बढ़ाकर 8.2 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है। और उसमे पहले की त‍िमाही में यह 8 प्रत‍िशत थी। जो की इसकी ब्‍याज दर 7.6 प्रत‍िशत और न‍िवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी।

पहले हर महीने होता था 9500 का लाभ 

आपको इसकी डिटेल्स बता देते है की अब सीनियर स‍िटीजन की हर महीने जो कमाई होती थी वह अब पहले से डबल हो गयी है।जी हां पहले इस स्किम में 15 लाख रुपये का न‍िवेश करने पर यह 7.6 प्रत‍िशत ब्‍याज से मैच्‍योर‍िटी पर 20.70 लाख रुपये देता था। जी हां जो की अब वार्षिक 1.14 लाख और मंथली 9500 रुपये बनता था।

अब होगा 20500 रुपये का लाभ 

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की निर्मला सीतारमण की ओर से न‍िवेश की लिमिट 30 लाख रुपये करने और उसका ब्याज दर बढ़ाकर अब यह 8.2 प्रत‍िशत होने पर पांच साल की मैच्‍योर‍िटी में आपको 12.30 लाख रुपये ब्‍याज के साथ कुल 42.30 लाख रुपये दिए जायेगे। जी हां यदि यह साल के आधार पर जोड़ा जाये तो यह 2 लाख 46 हजार रुपये और मंथली बेस पर 20500 रुपये बनता है। जी हां और व‍ित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद में पहले के 9500 रुपये की तुलना में अब वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को 20500 रुपये म‍िलेंगे।

remote
Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स

क्या है योजना

आपको इस योजना के बारे में बता देते है की सरकार की तरफ से ‘वरिष्ठ नागरिक बचत योजना’ को देश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है। और इस स्किम को शुरू करने का मकसद सेवानिवृत्त व्यक्तियों को वित्तीय मदद देना है। आपको इस स्किम के तहत हर महीने के ब्याज के रूप में पैसा म‍िलता है।

डेढ़ लाख तक की टैक्स छूट

सीन‍ियर स‍िटीजन बचत स्किम में सरकार की तरफ से इसमें तिमाही के आधार पर ब्याज दर में संशोधन भी क‍िया जाता है। जी हां इसमें पति और पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ एकल खाता या ज्‍वाइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते है। और उसमे न‍िवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आप डेढ़ लाख रुपये तक टैक्स छूट भी आपको दी जाती है।

यह भी पढ़े;-

Work From Home: लाखो कमाई के साथ टाटा स्टील कंपनी दे रही है आपको जॉब, घर बैठे ही आयेंगे आपके पैसे 

Tata टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल,डिविडेंड के साथ दिया प्रति शेयर मिलेगा 17.50 रुपये जाने पूरी डिटेल्स

सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाने प्रियंका भरेगी हुंकार, 21 को जनआक्रोश रैली और आमसभा को संबोधित करेेंगी

Samsung के चमकते फ़ोन का चकनाचूर करने आ रहा है Oppo का धमाकेदार स्मार्टफोन, रापचिक लुक और शानदार फीचर्स के साथ जाने कीमत 

mp news शिवराज सरकार देगी अब जनता को बड़ी सौगात, अब होगा बिजली बिल माफ़ साथ ही मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन जानिए पूरी बात 

Govt Saving Scheme व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया फैसला, सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेंगे हर महीने 20,500 रूपये लाभ जाने डिटेल्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button