भू-माफिया गोल्डी सोनकर के कब्जे से मुक्त हुई 2 करोड़ 32 लाख रुपये की शासकीय भूमि
जबलपुर यशभारत।
कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर जिसके विरूद्ध 14 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत रामपुर माण्डवा बस्ती में 25000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये है पर कब्जा कर 900 वर्गफुट में निमार्ण कराये जा रहे 2 मकान जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है को जमींदोज कराते हुये शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 13-12-22 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर अंतर्गत सेठी नगर निवासी कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर पिता कुंदन सोनकर उम्र 36 वर्ष का जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, सहित अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, आदि के 14 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व में की गयी है, के द्वारा रामपुर माण्डवा बस्ती के पास लगभग 25000 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनमानित कीमत लगभग 2 करोड 25 लाख रूपये है, पर कब्जा कर लगभग 900 वर्ग फुट में 2 मकान का निर्माण कराया जा रहा था, निमार्णाधीन मकान के कमरों को जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये होगी, को जमीदोंज कराते हुये शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री राजेन्द्र शुक्ला, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल , चौकी प्रभारी धनंतवरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया हमराह बल के एवं पुलिस लाईन का बल तथा राजस्व निरीक्षक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी श्री किशोरी विश्वकर्मा एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री नरेश कुशवाहा अतिक्रमण बल के साथ मौजूद थे।
जिला प्रशासन द्वारा आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग की गई कार्यवाही में हाईकोर्ट सोसायटी के पीछे नयागांव छापर में भू-माफिया गोल्डी सोनकर के कब्जे से करीब 25 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया । नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला के अनुसार माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 32 लाख रुपये है ।