Google Pay ने फिर ले नई सुविधा, अब बिना ATM कार्ड के भी चलेगा UPI,जाने यहाँ पर पूरी डिटेल्स
Google Pay ने फिर ले नई सुविधा, अब बिना ATM कार्ड के भी चलेगा UPI,जाने यहाँ पर पूरी डिटेल्स लाखों लोग इसकी सहायता से पेमेंट UPI का इस्तेमाल किया जाता है जब पहली बार यूपीआई को सेट करते हैं तो इसके लिए यूजर्स को एटीएम कार्ड होना होता था। इसकी सहायता से यूजर्स अपना यूपीआई सेट कर पाते हैं। ऐसे में गूगल पे आपके लिए एक नई सुविधा ले कर आया है। जिसमें डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं होती है बल्कि सिर्फ आधार नंबर से ही यूपीआई सेट किया जा सकता है।
Google Pay ने फिर ले नई सुविधा, अब बिना ATM कार्ड के भी चलेगा UPI,जाने यहाँ पर पूरी डिटेल्स
कंंपनी की मानें तो यूजर्स को नई सुविधआ का लाभ तभी मिलेगा। जबक उसका मोबाइल नंबर बैंक खाते और आधार नंबर दोनों से लिंक होगा। अब यूजर्स को आधार नंबर औऱ डेबिट कार्ड दोनों में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Google Pay एक ऐसा ऐप जिसने पहली बार ऐसी सुविधा निकली
जानकारी के अनुसार इस सर्विस के लिए गूगल पे ने UIDAI के साथ में पार्टनर शिप की है। गूगल पे पहला ऐसा ऐप है जो कि बिना डेबिट कार्ड के खाता सेट करने का ऑप्शन देगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में दूसरे ऐप्स पर भी ऐसा ऑप्शन यूजर्स को दिया जाएगा। बता दें गूगल पे की नई सेवा अभी सिर्फ चुनिंदा बैंक ने ही शुरू की है। लेकिन बहुत ही जल्द सभी बैंक के लिए भी नया ऑप्शन मिलेगा।
जानिए आप आधार कार्ड से ही सेट कर पाएंगे खाता
सबसे पहले प्ले स्टोर पर गूगर ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आपसे बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। इसके बाद दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें डेबिट कार्ड और आधार नंबर दिखाए जाएंगे। इसमें आपको आधार नंबर का चुनाव करना है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी डालना होगा और यूजर्स पिन सेटअप कर पाएंगे। इसके बाद इस पिन का इस्तेमाल पेमेंट के समय किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े ;-
Google Pay ने फिर ले नई सुविधा, अब बिना ATM कार्ड के भी चलेगा UPI,जाने यहाँ पर पूरी डिटेल्स