जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश

बिना बिल के बेंच दिया लाखों का माल, दूसरे दिन भी चला स्टॉक मिलान, बही खाते की जांच, खंगाले गए दस्तावेज, मिली गड़बड़ियां

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यश भारत।टैक्स में मिली अनियमितताओं को लेकर तीन फर्मों में चल रही स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर की कार्रवाई दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। टीमों ने आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल स्थित अमर इलेक्ट्रोनिक्स में फिर दबिश दी।स्टॉक मिलान के साथ बही खाते की जांच की गई। दस्तावेजों को भी खंगाला गया। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई कि कारोबारी ने बिना बिल के लाखों का माल बेचते हुए टैक्स चोरी कर हेराफेरी की है। जांच में मिली गड़बड़ियों की बारीकी से जांच चल रही है। जबलपुर समेत कटनी, शहडोल की फर्मों में भी जीएसटी की छापेमारी जारी है।

टैक्स-पेनाल्टी की राशि होगी तय-स्टॉक मिलान और दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद जीएसटी टीम टैक्स चोरी का आलकन करेगी जिसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएंगी कि कितना टैक्स चोरी किया गया जिसके आधार परटैक्स एवं पेनाल्टी की राशि वसूली जाएगी।

अहम दस्तावेज किए गए जप्त-सूत्रों की माने तो कार्रवाई के दौरान क्रय-विक्रय से लेकर जीएसटी चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो के हाथ लग गए है । जिन्हें जप्त कर लिया गया है और बारीकी से जांच है चल रही है ।

क्या है मामला-विदित हो कि जबलपुर, कटनी, शहडोल के तीन मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स फर्मों में टैक्स चोरी के मिले इनपुट पर मंगलवार से एंटी इवेजन ब्यूरो की कार्रवाई चल रही है। आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल स्थित अमर इलेक्ट्रोनिक्स में में व्यवसाई मोबाइल, एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के क्रय विक्रय का व्यवसाय होता है । विवरण पत्रों में गड़बड़ी प्रदर्शित हुई है, व्यवसाय स्थल में पाए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने में अभी दो दिन और लग सकते है ।

Related Articles

Back to top button