जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सतपुला ब्रिज के पास मालगाड़ी का इंजन फेल, डेढ़ घंटे कटनी जबलपुर के बीच रेल यातायात रहा बाधित

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी जबलपुर के बीच आज मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर 2 बजे के लगभग अधारताल जबलपुर स्टेशन के बीच शोभापुर सतपुला के बीच एक मालगाड़ी का इंजिन फेल हो गया, जिससे अप लाइन पर लगभग 1.30 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, 3 ट्रेनों को इस दौरान पिछले स्टेशनों पर खड़ा किए जाने की खबर रही। बताया जाता है कि एक मालगाड़ी कटनी की ओर से जबलपुर आ रही थी, तभी इसका इंजिन अचानक फेल हो गया, ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी रेलवे के कंट्रोल को दी, इसके बाद जबलपुर से दूसरा इंजिन भेजा गया, जो पीछे से धक्का देकर जबलपुर स्टेशन तक लाया गया, जहां पर फिर आगे दूसरा इंजिन लगाया गया, तब जाकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हो सकी। इस घटना से अप लाइन पर यातायात 1.30 घंटे से ज्यादा बाधित रहा।