मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी की अच्छी पहल: अब संबंद्धता के लिए विवि आने की जरूरत नहीं, घर बैठे पहुंचेगा डिजिटल आदेश

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी जबलपुर लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटा है। छात्रहित में अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं इसी के तहत नई और शानदार पहल विवि के द्वारा की गई है। दरअसल विवि अब कॉलेजों को ऑफ लाइन के स्थान पर डिजिटल संबंद्धता प्रदान करेगा। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं, अब कॉलेज प्रबंधनों को घर बैठे ही संबंद्धता का आदेश प्राप्त होगा। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. पुष्पराज बघेल ने बताया कि काफी समय से देखने में आ रहा था कि कॉलेजों को संबंद्धता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, कॉलेज प्रबंधन को आए दिन विवि आना पड़ रहा था जिससे छात्रहित के अन्य काम प्रभावित हो रहे थे। साथ ही संबंद्धता प्रमाण पत्र को लेकर कॉलेज प्रबंधन गलत व्यक्तियों के संपर्क में आ जाते थे और उनका काम नहीं हो पाता था। इन्ही सब परेशानियों को देखकर कार्यपरिषद के निर्णय और विभाग के आदेश पर डिजिटल प्रमाण पत्र जारी के आदेश दिए गए हैं। इसका एक प्रारूप भी बना लिया गया है और कॉलेज प्रबंधनों तक भी सूचना पहुंचा दी गई है। डिजिटल संबंद्ध्ता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया पहली बार अपनाई जा रही है।