Gold-Silver Rates:अचानक सोने चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट,कई राज्यों में सस्ता हो गया सोना,देखिए ताजा रेट
Gold-Silver Rates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 28 अप्रैल 2023 को धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार है. वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट के बावजूद, इसका भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60382 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 74179 रुपये है.
Gold-Silver Rates:अचानक सोने चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट,कई राज्यों में सस्ता हो गया सोना,देखिए ताजा रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60431 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह घटकर 60382 रुपये हो गया. वहीं, चांदी का रेट 74200 से घटकर 74179 रुपये पर आ गया.
शुद्धता बुधवार के रेट गुरुवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60431 60382
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 60189 60140
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55355 55310
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45323 45287
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35352 35324
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 74200 74179
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम के सोने का रेट 60431 से 49 रुपये घटकर 60382 रुपये हो गया है. 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का रेट का भी 49 रुपये गिरकर 60189 से 60140 रुपये हो गया. 916 शुद्धता वाला सोना आज 55355 से 45 रुपये घटकर 55310 रुपये पहुंच गया. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45323 से 36 रुपये गिरकर 45287 हो गया. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28 रुपये सस्ता होकर 35352 रुपये से 35324 रुपये हो गया है.इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का रेट आज 21 रुपये सस्ता होकर 74200 से 74179 रुपये पहुंच गया है.
राज्यों के रेट में आ सकता हैं अंतर
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टैक्स लगने की वजह से इनके रेट में अंतर नजर आ सकता है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.